Saturday, 29 April 2017

Meaning and Definitions of Business in Hindi

ü व्यवसाय का अर्थ (Meaning of Business)
      ‘Business’ का अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार अर्थ है The State of Being Busy अर्थात् ‘व्यस्तता’ | इंसान अपने पुरे जीवन कल में दो प्रकार के क्रियाओं में व्यस्त रहता है |
  1. आर्थिक क्रियाएँ,
  2. गैर-आर्थिक क्रियाएँ

            ये जानना जरुरी है की व्यवसाय में केवल आर्थिक क्रियाओं को ही सामिल किया जाता है | गैर-आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होता केवल आत्म-सन्तुष्टि, समाज कल्पना आदि उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया जाता है | इसे व्यवसाय में सामिल नहीं किया जाता है | राष्ट्र सेवा, समाज सेवा, धर्म प्रचार अदि भी गैर-आर्थिक क्रियाएँ हैं | इसके ठीक विपरीत आर्थिक क्रियाओं से आशय ऐसे क्रियाओं से है जो मुख्य रूप से पैसा कमाने के लिए की जाती है एवं जिनसे व्यक्ति के आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मदद मिलती हैं | जैसे :- दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामान का विक्रय, किसानों द्वारा अनाज का उत्पादन, कारखानों में विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का निर्माण आदि |
ü व्यवसाय की परिभाषाएँ (Definitions of Business)
        विभिन्न विद्वानों ने व्यवसाय के विभिन्न प्रकार के परिभाषाएँ दी हैं | जिनमें से कुछ आधुनिक परिभाषाएँ इस प्रकार हैं |
  • उर्विक के अनुसार, ”व्यवसाय एक ऐसा उपक्रम है जो समुदाय के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वस्तुओं एवं सेवाओं को बनाता है |”

              "Business is an enterprises which makes, distributes or provides any article or service which other members of the community need."
  • बेयार्ड ओव्हीलर के अनुसार, “व्यवसाय एक ऐसी संस्था है जोकि निजी लाभ की प्रेरणा के अन्तर्गत समाज की वस्तुओं और सेवाओं को उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से संगठित एवं परिचालित की जाती है |”

                 "Business is an institution organized and operated to provide goods and services to society under the incentive of private gain."

अतः यह कहा जा सकता है, “व्यवसाय की परिभाषा के अंतर्गत वे सभी आर्थिक क्रियाएँ आती हैं जो वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन तथा वितरण के लिए की जाती हैं एवं जिनका उद्देश अपनी सेवाओं द्वारा समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति करके लाभ कमाना होता है तथा जो निजी अथवा सार्वजनिक संस्थाओं में स्वतंत्र होकर एवं नियमित रूप से की जाती हैं |”

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Meaning and Definitions of Business in Hindi

Popular Posts