Wednesday, 26 April 2017

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप क्या है?

सार्वजनिक निजी साझेदारी
(Public Private Partnership)
सार्वजनिक क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र के साथ मिलकर सार्वजनिक सेवाएँ प्रदान करता है और वित्तिय तकनिकी तथा परिचालन जोखिमों को वहन करता है | इस प्रकार सार्वजनिक निजी साझेदारी सरकार तथा एक या अधिक निजी क्षेत्र कम्पनियों के साथ मिलकर काम करती है | इसे P3 या PPP के नाम से जाना जाता है | PPP सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के मध्य एक दीर्घकालीन साझेदारी है | वर्तमान में सरकार आधारभूत ढाचें के निर्माण के लिए कुछ क्षेत्रों में PPP का प्रयोग कर रही है |
प्रबंध क्या है ? जानने के लिए click करें |
a)  शिक्षा (स्कूल, कॉलेग, विश्वविद्यालय) |
b)  सड़क, रेलवे, मेट्रो इत्यादि |
c)   जल (एकत्र, सपाई, वितरण) इत्यादि |
d)  रद्दी माल को एकत्र कर फिर से उसे उपयोग करने क लिए |
सार्वजनिक निजी साझेदारी की विशेस्ताएँ :- PPPs की प्रमुख विशेस्ताएँ हैं :-
a)  PPPs का मुख्य उद्देश्य उच्च किस्म की सेवाएँ देने के लिए उस काम के निपुण व विशेषज्ञ को उपयोग में लाना |
b)  PPPs सरकार को उसकी बजटीय समस्या व उधार लेने की सीमओं से मुक्ति दिलाती है |
c)   PPPs जोखिम को सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में विभाजित कराती है |
d)  PPPs सरकारी सेवाओं की किस्म तथा लागत के उत्तरदायी रहती है |
e)  PPPs परियोजनाएँ कार्य को कम से कम समय में पूरा करने में सहायक होती है |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

Meaning and Definitions of Business in Hindi

Popular Posts