किसी भी कार्य को करने और कराने के लिए प्रबंध
का होना आवश्यक है, दुसरे शब्दों में ये व्यक्तियों के साथ कार्य करने और कराने की
कला है | प्रबंध के द्वारा हम किसी भी कार्य को करने का सबसे उत्तम एवं सस्ता उपाय
क्या है जान सकते हैं, इसका उपयोग न केवल व्यापार में बल्कि सभी प्रकार के
क्रियाओं में जहाँ मानवीय श्रम का प्रयोग होता है, किया जाता है | यह व्यवहार एवं
रचनात्मक पर आधारित होता है | प्रबंध पूर्ण रूप से पेशा नहीं है लेकिन इसमें पेशे
की कुछ विशेषताएँ भी है, इसका आकार पिरामिड जैसा होता है क्योकि जब हम उच्च स्तर
से नीचे के स्तर की ओर चलते हैं तो क्रमचारियों की संख्या बढती चली जाती है | प्रबंध
के माध्यम से हम बड़े से बड़े कार्य को आसानी से और कम समय में कर सकते हैं |
बैंक के विभिन्न खाते और उनके उपयोग जानने के लिए click करें |
बैंक के विभिन्न खाते और उनके उपयोग जानने के लिए click करें |

No comments:
Post a Comment