Thursday, 23 March 2017

Company Secretary

कंपनी सचिव(Company Secretary) के मुख्य बातें |

सचिव शब्द वर्तमान समय में व्यावसायिक तथा सामाजिक मामले में तनिक भी रूचि रखने वालों के लिए अपरिचित नहीं है | सचिव शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के सेक्रेटेरियस शब्द से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ है, “किसी दुसरे के लिए लिखना |” इसका आशय यह है कि ‘सचिव वह व्यक्ति है, जो किसी की ओर से पत्र व्यहार करने के लिए रखा जाता है | सचिव एक विश्वसनीय एवं महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है |’

स्टॉक एक्सचेंज और इनके कार्य के बारे में जाने के लिए यहाँ Click करें

 सचिव को निम्न प्रकार से परिभाषित किया गया है :-

Ø एक ऐसा व्यक्ति है जिसको गुप्त बात सौपी जाती है, अर्थात एक विश्वस्त अधाकारी है |
Ø एक ऐसा व्यक्ति जो किसी संस्था अथवा व्यक्ति के लिए उनकी आज्ञाओं, पत्रों अदि को निष्पादित करने के लिए तथा सामान्य रूप से सम्बन्धित कारोबार को देखभाल करने के लिए नियुक्त किया जाता है | राज्य का एक अधिकारी जिसका कार्य सरकार के किसी विशेष विभाग के मामलों का निरीक्षण तथा प्रबन्ध करना है, और जो की प्रायः उससे सम्बन्धित मुख्य कार्यकारिणी का सदस्य भी होता है |
Ø राज्य का एक अधिकारी जिसका कार्य सरकार के किसी विशेष विभाग के मामलों का निरीक्षण तथा प्रबंध करना है, और जो कि प्रायः उससे सम्बन्धित मुख कार्यकारिणी का सदस्य भी होता है |
Ø एक ऐसा व्यक्ति जो लेखन कार्य करता है, और विशेष रूप से अन्य व्यक्ति के अधीन लेखन करता है |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Meaning and Definitions of Business in Hindi

Popular Posts