बैंक के विभिन्न खाते और उनके उपयोग |
![]() |
बैंको में मुख्यतः चार तरह के खाते का उपयोग होता है |
- स्थायी जमा खाता (Fixed deposit account)
- बचत खाता (Savings account)
- चालू खाता (Current account)
- गृह बचत खाता(Home savings
account)
- स्थायी जमा खाता (Fixed deposit account)
- बचत खाता (Savings account)
- चालू खाता (Current account)
- गृह बचत खाता(Home savings account)
youtube पे जाने के लिए यहाँ click करें...
1. स्थायी जमा खाता :- यह
खाता लंबी अवधि के लिए होता है, अर्थात एक बार बैंक में पैसा जमा करने के बाद समय
पूरा होने पर पैसा निकला जाता है | बैंक इस पर ग्राहकों को सबसे अधिक व्याज देती
है |
2. बचत खाता :- यह उन लोगों के
लिए उपयोगी है, जो कभी भी पैसा जमा कर सकते है और निकाल सकते हैं | लेकिन
छोटी-छोटी मात्राओ में एक निष्पादित रकम से ज्यादा न ही इस खाते में जमा कर सकते
है, और न ही निकल सकते हैं |
3. चालू खाता :- इसमें
व्यक्ति इच्छा अनुसार कभी भी कितना भी रकम जमा कार सकता है, अथवा निकाल सकता है |
ऐसे जमा पर प्रायः बैंक कुछ भी व्याज नहीं देते हैं |
| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
4. गृह बचत खाता :- इसका
चलन कुछ ही समय पहले हुआ है, इसके अनुसार बैंक जमा करने वाले के घर पर एक गुल्लक
रख देता है | जिसमे वह समय-समय पर बैंक गुल्लक को अपने पास ले जाता है, और इसे
खोलता है, एकत्रित राशी को जमा करने वाले के खाते में जमा कार दिया जाता है |
इसके अलावे भी बैंक समय-समय पर बहुत सी
निच्छेप प्रक्रियाओं का कार्य करती है | जैसे :- ऋण प्रदान करना, नगद शाख, विनमय
बिलों को भुनाना, लोन देना, लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराना |

No comments:
Post a Comment