Thursday, 9 March 2017

बैंक के विभिन्न खाते और उनके उपयोग |

बैंक के विभिन्न खाते और उनके उपयोग |


बैंको में मुख्यतः चार तरह के खाते का उपयोग होता है |

  1.  स्थायी जमा खाता (Fixed deposit account)
  2.  बचत खाता (Savings  account)
  3.  चालू खाता (Current account)
  4.  गृह बचत खाता(Home savings account)

youtube पे जाने के लिए यहाँ click करें...

1. स्थायी जमा खाता :- यह खाता लंबी अवधि के लिए होता है, अर्थात एक बार बैंक में पैसा जमा करने के बाद समय पूरा होने पर पैसा निकला जाता है | बैंक इस पर ग्राहकों को सबसे अधिक व्याज देती है |

2. बचत खाता :- यह उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो कभी भी पैसा जमा कर सकते है और निकाल सकते हैं | लेकिन छोटी-छोटी मात्राओ में एक निष्पादित रकम से ज्यादा न ही इस खाते में जमा कर सकते है, और न ही निकल सकते हैं |
3. चालू खाता :- इसमें व्यक्ति इच्छा अनुसार कभी भी कितना भी रकम जमा कार सकता है, अथवा निकाल सकता है | ऐसे जमा पर प्रायः बैंक कुछ भी व्याज नहीं देते हैं |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
4. गृह बचत खाता :- इसका चलन कुछ ही समय पहले हुआ है, इसके अनुसार बैंक जमा करने वाले के घर पर एक गुल्लक रख देता है | जिसमे वह समय-समय पर बैंक गुल्लक को अपने पास ले जाता है, और इसे खोलता है, एकत्रित राशी को जमा करने वाले के खाते में जमा कार दिया जाता है |

     इसके अलावे भी बैंक समय-समय पर बहुत सी निच्छेप प्रक्रियाओं का कार्य करती है | जैसे :- ऋण प्रदान करना, नगद शाख, विनमय बिलों को भुनाना, लोन देना, लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराना |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Meaning and Definitions of Business in Hindi

Popular Posts